चेन्नई में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का आज तीसरा दिन है। विराट कोहली के अर्धशतक के बाद रविचंद्रन अश्विन के पांचवें टेस्ट शतक के बूते भारत ने इंग्लैंड के सामने 482 रन का विशाल लक्ष्य रखा है, मेहमानों के पास यह मैच जीतने के लिए दो दिन से ज्यादा का वक्त है।
इससे पहले कोहली-अश्विन ने मुश्किल पिच पर दमदार साझेदारी से इंग्लैंड को पूरी तरह मैच से दूर कर दिया। सातवें विकेट के लिए दोनों ने मिलकर 96 रन जोड़े और तीसरे दिन भारत को खराब शुरुआत से उबारा।
ओली स्टोन को आखिरकार दूसरी पारी में पहला विकेट मिला। भारतीय पारी 286 रन पर ऑलआउट हुई। मोहम्मद सिराज 21 गेंद में 16 रन बनाकर नाबाद लौटे। पहली पारी के आधार पर भारत के पास अब 482 रन की बढ़त हो गई, इसका मतलब इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए 482 रन बनाने होंगे।