ट्रंप की ईरान मसले को लेकर भारत को चेतावनी के बीच सप्ताह के पहले कारोबारी दिन तेज शुरुआत के बाद शेयर बाजारों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 495 अंकों की गिरावट के साथ 38,645 पर और निफ्टी 158 अंकों की फिसलन के साथ 11,594.45 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 39,158.22 के ऊपरी और 38,585.65 के निचले स्तर को छुआ.