नरसिम्हा ने विभिन्न राज्य इकाईयों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करने के बाद हाल में शीर्ष अदालत में अपनी रिपोर्ट सौंपी थी. सुप्रीम कोर्ट से नियुक्त न्यायमित्र पी एस नरसिम्हा का मानना है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई संस्था गठित करने की तरफ बढ़ रहा है और कोर्ट या उससे नियुक्त निकाय के बजाय चुनी गई संस्था को खेल का संचालन करना चाहिए.