मोदी ने कहा कि कांग्रेस में दम नहीं था और वह आतंकियों से कांपती थी. उन्होंने कहा कि चुनाव के साथ आईपीएल कराने की हिम्मत नहीं दिखाई. आज चुनाव भी चल रहा है और आईपीएल भी चल रहा है. इस बीच रामनवमी से लेकर हनुमान जयंती, रमजान आने वाला है, लेकिन आईपीएल चल रहा है, यही फर्क होता है. यह लोग पूंछ दबाकर भागने वाली सरकार में बैठे थे और मोदी सीना तानकर जाता है. पीएम मोदी ने कहा कि आईपीएल डटकर के होगा और अगर आप गोली चलाओगे तो मोदी गोला चलाएगा. लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव और घरेलू क्रिकेट का सबसे बड़ा उत्सव दोनों एक साथ मना सकता है.

Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal