वैसे तो मुख्य चयनकर्ता का काम टीम का चयन करना होता है, लेकिन ऐसा हुआ जब वह ग्लव्स पहन कर मैदान में उतर आए। मैनचेस्टर में दो दिन से हो रही बारिश बुधवार को थमी। इसके बाद सूरज देवता के साथ ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में पूरी भारतीय टीम के भी दर्शन हुए। भारतीय टीम प्रैक्टिस करती नजर आई।
मुख्य चयनकर्ता और पूर्व भारतीय विकेटकीपर एमसके प्रसाद टीम को प्रैक्टिस कराते नजर आए। वह अभ्यास पिच पर जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी व कुलदीप यादव को गेंदबाजी अभ्यास कराते समय पहले सहयोगी स्टाफ और बाद में विकेटकीपर का किरदार निभाते दिखे। विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धौनी मैदान के बाहर नेट पर मुख्य कोच रवि शास्त्री की देखरेख में नेट गेंदबाजों के सामने बल्लेबाजी करने में व्यस्त थे। कप्तान विराट कोहली अभ्यास के लिए नहीं आए।
जब तीनों गेंदबाज सिंगल विकेट के सामने गेंदबाजी कर रहे थे,तो रिषभ विकेटकीपिंग कर रहे थे और एमएसके, रिषभ से गेंद लेकर गेंदबाजों को दे रहे थे। इस दौरान बुमराह ने चार गेंदों के अंदर तीन बार ‘सिंगल विकेट’ गिराया, जबकि शमी ने एक बार ऐसा किया। हर बार एमएसके उस विकेट को गाड़ते हुए नजर आए। रिषभ के बाकी गेंदबाजों के साथ क्षेत्ररक्षण कोच आर श्रीधर के साथ कैचिंग का अभ्यास करने के लिए जाने पर एमएसके ने खुद दस्ताना थामा व विकेटकीपिंग करने लगे। पाक के खिलाफ चोटिल होने के कारण पिछले मैच में नहीं खेले भुवी लगातार गेंदबाजी करते रहे। फिटनेस एंड स्ट्रेंथनिंग कोच शंकर बासु, गेंदबाजी कोच भरत अरुण व फिजियो पैटिक फरहार्ट उन पर नजर रखे हुए थे। अभ्यास के बाद पैटिक ने काफी देर तक भुवी से बात की। बासु व फरहार्ट ने उनका फिटनेस टेस्ट भी लिया। अब देखते हैं कि भुवी विंडीज के खिलाफ खेलते हैं या नहीं।