चीन में 100 किलोमीटर की क्रॉस-कंट्री माउंटेन रेस में भाग लेने वाले 21 लोगों की मृत्यु हो गई है। खराब मौसम के कारण गांसु प्रांत के बैयिन शहर में यह हादसा हुआ है। स्थानीय अधिकारियों ने जानकार दी है कि रविवार को यहां ओलावृष्टि, बर्फबारी और उसके जमने व तेज हवाओं की वजह से इस रेस में दौड़ लगाने वाले 21 लोगों की मृत्यु हो गई है जबकि एक शख्स अभी भी लापता है। वहीं, 151 लोगों के सुरक्षित होने की जानकारी है। हालांकि इन लोगों को भी चोटें आई हैं और उनका इलाज चल रहा है।
बैयिन शहर के मेयर, झांग जुचेन ने रविवार को कहा कि मौसम में अचानक बदलाव के कारण यह हादसा हुआ है आगे की जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है। रेस्क्यू हेडक्वार्टर के अनुसार दोपहर करीब एक बजे 20-31 किमी के बीच दौड़ का ऊंचाई वाला हिस्सा अचानक विनाशकारी मौसम से प्रभावित हो गया। थोड़े ही समय बाद स्थानीय क्षेत्र में ओलावृष्टि, बर्फबारी, बारिश और तेज हवाएं चलने लगीं। इससे तापमान में गिरावट आ गई।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal