चीन में कोरोना संक्रमण के 16 नए मामले सामने आए हैं और बताया जा रहा है कि ये सभी मरीज बाहर से यात्रा (imported cases) करके आने वाले हैं। नेशनल हेल्थ कमीशन द्वारा सोमवार को दी गई जानकारी के मुताबिक, यहां रविवार तक संक्रमण के 2,418 ऐसे मामले दर्ज किए जा चुके हैं जो विदेश से आए हैं।
कमीशन की डेली रिपोर्ट के मुताबिक, इन नए मामलों में से पांच केस शंघाई में, तीन केस फुजियान में और तीन-तीन केस सिचुआन और युन्नान में दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा एक-एक मामला शन्शी (Shanxi) और शेडोंग से सामने आया है।
विदेशों से आए संक्रमण के कुल मामलों में से अब तक 2,203 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, जबकि 215 लोग अभी भी अपना इलाज करवा रहे हैं। वहीं, दो लोग गंभीर अवस्था में हैं। हालांकि इनमें से अभी तक मौत का कोई भी मामला सामने नहीं आया है।
इससे पहले राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने शुक्रवार को बताया था कि चीन में विदेश से आए संक्रमण के 22 नए मामले दर्ज किए गए हैं। सिन्हुआ न्यूज के मुताबिक, इन नए मामलों में से 11 शंघाई में, छह तिआनजिन में, तीन शेडोंग में और एक-एक जिआंगसू और सिचुआन में दर्ज किए गए थी।