चीन में 20 जुलाई के बाद से कम जोखिम वाले क्षेत्रों में तेजी से सिनेमाघरों को फिर से खोला जाएगा। प्रशासन ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि देश में कोरोना वायरस से स्थिति अभी नियत्रंण में है। ऐसे में मध्यम और उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों में सिनेमाघर बंद रहेंगे। बता दें कि चीन के वुहान से फैले कोरोना वायरस के मामले आने अभी तक बंद नही हूए हैं हालांकि देश ने स्थिति को नियत्रंण में कर लिया है।
इस घातक वायरस से इस वक्त पूरी दुनिया परेशान है। 200 से ज्यादा देश इस वक्त इस जानलेवा वायरस का सामना कर रहे हैं। वैश्विक स्तर पर इस वायरस से अबतक 1 करोड़ 33 लाख के पार संक्रमितों का आंकड़ा पहुंच गया है। वहीं मरनेवालों की संख्या 5, लाख 80 हजार के पार पहुंच गया है। पूर दुनिया में इस वक्त अमेरिका सबसे ज्यादा संक्रमित देश है।
यहां पर संक्रमितों की संख्या 34 लाख 83 के पार पहुंच गया है वहीं 1 लाख 38 हजार के पार पहुंच गया है। वहीं दूसरे नंबर पर संक्रमित देश ब्राजील है। यहां पर संक्रमितों की संख्या19 लाख 66 हजार के पार पहुंच गई है। वहीं मरनेवालों की संख्या 75 हजार के पार पहुंच गई है।