चीन के मौसम विभाग ने देश को आने वाले विनाशकारी तूफान के लिए अलर्ट किया है। चीनी मौसम विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार को कहा कि जुलाई में चीन की मुख्य भूमि (Main Land) में दो तूफान आ सकते हैं। अधिकारियों ने एक प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि तूफान के पश्चिम या उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ने की उम्मीद है।
![](https://livehalchal.com/wp-content/uploads/2024/07/Screenshot-2024-07-04-113804-660x330.png)