चीन : भूकंप के तेज झटके से दहली चीन की धरती

चीन के गांसु प्रांत में सोमवार देर रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.2 मापी गई है। चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र (सीईएनसी) के अनुसार, सोमवार रात तकरीबन 12 बजे पश्चिमी चीन के गांसु प्रांत में भूकंप के झटके महसूस किए गए।

कई इमारतें ध्वस्त 

समाचार एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार, चीन के गांसु प्रांत में भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 111 हो गई है। वहीं, 200 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं।

भूकंप की तीव्रता इतनी तेज रही कि कई इमारतें ध्वस्त होने की खबर सामने आई है। इमारतें ध्व्स्त होने की वजह से कई लोग मलबे में दब गए। वहीं, किंघई प्रांत में मिन्हे काउंटी और झुनहुआ सालार स्वायत्त काउंटी में दो लोगों की मौत हो गई है।

एस जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार भूकंप का केंद्र चीन के लान्झू से 102 किमी दक्षिण पश्चिम में  छह मील की गहराई पर था।

राहत बचाव कार्य जारी

चाइना सेंट्रल टेलीविजन के मुताबिक, किंघई प्रांत के हैदोंग शहर में भी 11 लोग मारे गए और 100 से अधिक घायल हो गए। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने कहा कि भूकंप से घरों के ढहने सहित काफी नुकसान हुआ और लोग सुरक्षा के लिए सड़कों पर भाग रहे थे।

भूकंप के बाद मंगलवार तड़के से बचाव कार्य जारी है चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा कि लोगों की जान बचाने और भूकंप से प्रभावित लोगों तक राहत पहुंचाने की पूरी कोशिश की जाए।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com