प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार भी सेना के जवानों के साथ ही दिवाली का त्योहार मनाएंगे. पीएम मोदी इस बार उत्तराखंड के हर्षिल बॉर्डर पर जवानों के साथ रहेंगे. प्रधानमंत्री के साथ सेना प्रमुख बिपिन रावत और सेना के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.
प्रधानमंत्री इस दौरे पर वहां पर सेना की तैयारियों और बॉर्डर पर इंफ्रास्ट्रक्चर के चल रहे कामों का जायजा लेंगे. प्रधानमंत्री जवानों के साथ बातचीत करेंगे और दिवाली की शुभकामनाएं देंगे.
आपको बता दें कि हर्षिल बॉर्डर भारत-चीन सीमा से करीब 45 KM की दूरी पर है. इसके पास गंगोत्री नेशनल पार्क है. इस जगह का नज़ारा भी मशहूर लाहौल-स्पीति की तरह ही है.
बॉर्डर पर जाने के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ मंदिर में दर्शन भी करेंगे. यहां प्रधानमंत्री केदारनाथ में चल रहे जीर्णोद्धार के कार्यक्रमों का जायजा भी लेंगे.
गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी ने जब से प्रधानमंत्री का पद संभाला है, तभी से वह इस प्रकार के बड़े त्योहारों को सेना के जवानों के साथ ही मनाते आए हैं. खासकर अगर दिवाली की बात करें तो 2014 से अभी तक उन्होंने इस त्योहार को जवानों के साथ ही मनाया है.
इससे पहले प्रधानमंत्री ने कहां मनाई दिवाली…
2014- सियाचिन में जवानों संग दिवाली
2015- अमृतसर के युद्ध स्मारक में मनाया त्योहार
2016- चीन सीमा पर मनाई दिवाली
2017- एलओसी पर प्रधानमंत्री ने मनाई दिवाली