केंद्र सरकार ने बुधवार को वित्त वर्ष 2017-18 के लिए जीडीपी के तीसरी तिमाही के आंकड़ों को जारी कर दिया। 
दूसरी तिमाही के हिसाब से तीसरी तिमाही में इकोनॉमी के बढ़त मिली है। जारी किए गए आंकडों के मुताबिक, भारत की जीडीपी 7.2 फीसदी हो गई है जो कि चीन की जीडीपी से भी ज्यादा है। मालूम हो कि चीन की जीडीपी मौजूदा समय में 6.8 फीसदी है। इन आंकड़ों से साफ है कि भारत की इकोनॉमी दुनिया में सबसे ज्यादा तेजी से बढ़ रही है।
इंडस्ट्रियल सेक्टर में फिर से दिखी ग्रोथ
नोटबंदी और जीएसटी से इंडस्ट्रियल सेक्टर में एक बार फिर से मजबूती देखने को मिलेगी। आईआईपी और पीएमआई के अलावा कंपनियों नतीजों से इकोनॉमी में फिर से सुधार देखने को मिलेगा।
सर्विस सेक्टर को घरेलू एयरलाइंस से मिला बल
सर्विस सेक्टर को बैंक में होने वाले डिपॉजिट और लोन, कार्गो, घरेलू एयरलाइंस में यात्रियों की बढ़ती संख्या और विदेश यात्रियों की बढ़ती संख्या से काफी मजबूती देखने को मिली है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal