चीन के बाद अब साउथ कोरिया ने बना डाला अपना चमकदार सूरज

साउथ कोरिया एक आर्टिफिशियल सूरज को 100 मिलियन डिग्री सेल्सियस से अधिक के तापमान पर 20 सेंकड के लिए चमकाने में कामयाब हुआ है और इसी के साथ एक नया विश्व रिकॉर्ड स्थापित हो गया है. बता दें कि प्राकृतिक सूरज के केंद्र का तापमान 15 मिलियन डिग्री सेल्सियस है.

रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण कोरिया के वैज्ञानिकों ने KSTAR नाम की सुपरकंडक्टिंग फ्यूजन डिवाइस का इस्तेमाल आर्टिफिशियल सूरज के तौर पर प्रयोग के लिए किया. फ्यूजन के लिए वैज्ञानिकों ने हाइड्रोजन से प्लाज्मा लिया, जो गर्म आयनों से बना था जिनका तापमान 100 मिलियन डिग्री से अधिक था. आयनों को बनाए रखने के लिए उच्च तापमान बनाए रखना जरूरी है.

वैज्ञानिकों ने 100 मिलियन डिग्री सेल्सियस पर 20 सेंकड के लिए कृत्रिम सूरज को चमकाकर एक विश्व रिकॉर्ड स्थापित किया है. 24 नवंबर को सियोल नेशनल यूनिवर्सिटी (एसएनयू) और अमेरिका के कोलंबिया विश्वविद्यालय के साथ संयुक्त जांच में कोरियाई इंस्टीट्यूट ऑफ फ्यूजन एनर्जी (केएफई) में रिसर्च सेंटर केडब्ल्यूएस ने यह कामयाबी हासिल की.

इस साल का फ्यूजन पिछले साल के प्लाज्मा ऑपरेशन से आगे निकल गया, जिसने सिर्फ 8 सेकंड के लिए काम किया था. 2018 में KSTAR पहली बार 100 मिलियन डिग्री के तापमान पर पहुंचा था लेकिन ये सिर्फ 1.5 सेकंड के लिए ही चालू रह पाया. बता दें कि KFE द्वारा संचालित KSTAR ने 2008 में अपना पहला फ्यूजन हासिल किया था. रिपोर्ट में कहा गया है कि संस्थान का लक्ष्य 2025 तक एक बार में 300 सेकंड के लिए फ्यूजन इग्निशन हासिल करना है.

ये पहली बार नहीं है जब किसी देश ने उच्च तापमान पर आर्टिफिशियल सूरज को चमकाने में कामयाबी हासिल की है. ऐसे कई फ्यूजन डिवाइस मौजूद हैं जो 100 मिलियन डिग्री या उससे अधिक के तापमान को कुछ समय के लिए बनाए रखने में कामयाबी हासिल कर सकते हैं.

इस महीने की शुरुआत में चीन ने अपने आर्टिफिशियल सूरज को 150 मिलियन डिग्री सेल्सियस पर चमकाने में कामयाबी हासिल की थी. एक लोकल रिपोर्ट ने चीन के CNNC का हवाला देते हुए दावा किया था.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com