चीन की कंपनी का भारत में बजेगा डंका ये कार ……..

फरवरी 2020 में होने वाले Auto Expo में चीन की ऑटोमेकर कंपनी Great Wall Motors अपनी एसयूवी के साथ भारत में एंट्री करने की तैयारी कर रही है।

ग्रेट वॉल मोटर्स ने इसकी पुष्टि भी की है। चीन में सबसे ज्यादा एसयूवी बनाने वाली GMW चार ब्रांड्स Haval, Wey, Ora और Great Wall Pickup बनाती है, वहीं भारत में वह Haval को लॉन्च करेगी। वहीं Haval का मुकाबला MG Hector, Kia Seltos जैसी एसयूवी से होगा। GMW ऑटो एक्सपो में Haval की चार एसयूवी H4, H5, H6, H9 अलावा सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार को भी शोकेस कर सकती है।

Haval H4 का मुकाबला ह्यूंदै क्रेटा, MG Hector, Kia Seltos और निसान किक्स जैसे एसयूवी से  होगा। वहीं इसकी लंबाई 4420 एमएम, चौड़ाई 1845 एमएम और ऊंचाई 1695 एमएम होगी। जबकि इसका व्हीलबेस 2660 एमएम का होगा।

कंपनी का दावा है कि यह क्रेटा से लंबी एसयूवी होगी, जिसमें दो पेट्रोल इंजन मिलेंगे। इसका 1.3 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 137 बीएचपी का पावर और 225 एनएम का टॉर्क देगा। जबकि 1.5 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 166 बीएचपी का पावर और 285 एनएम का टॉर्क देगा।

H4 में कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ 12 इंच का फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एलसीडी इंस्ट्रूमेंट पैनल, कीबोर्ड स्टाइल स्विचगियर, लेन डिपार्चर वार्निंग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग, फ्रंट-रिअर पार्किंग सेंसर, लेन चेंज असिस्ट जैसे फीचर मिलेंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com