चीन का नौसैनिक बेड़ा शनिवार को चार दिवसीय सद्भावना और प्रशिक्षण यात्रा पर कराची पहुंच गया। इस बेड़े में तीन युद्धपोत हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, चीन के नौसैनिक बेड़े के कमांडर रियर एडमिरल सेन हाओ ने कहा कि इस दौरे से दोनों देशों के लोगों के बीच आपसी समझ बढ़ेगी और सहयोग को बढ़ावा मिलेगा।

शेन ने उम्मीद जताई कि दोनों देशों की नौसेनाओं के बीच सहयोग और संचार से संबंध मजबूत होंगे, क्षेत्रीय स्थिरता बढ़ेगी और यह वैश्विक शांति में सक्रिय भूमिका अदा करेगा। पाकिस्तान नौसेना के नेवल स्टाफ चीफ एडमिरल मोहम्मद जकुउल्ला ने इस बेड़े के दौरा किया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal