चीन और पाक की अब खैर नहीं 36 राफेल फाइटर जेट की डील हुई पक्की

नई दिल्ली। दिन भर चल रही माथापच्ची के बीच देश हित के लिए अच्छी खबर सामने आई है। केन्द्र सरकार अब उस सौदे को अमली जामा पहना दिया है जो काफी अर्से से अधर में लटका हुआ था। सरकार ने अब फ्रांस से 36 राफेल फाइटर जेट डीस कर ली है।

चीन और पाक की अब खैर नहीं 36 राफेल फाइटर जेट की डील हुई पक्की
बता दें इस वक्त भारतीय वायु सेना के पास सिर्फ 33 फाइटर प्लेन हैं। जबकि देश को चीन और पाकिस्तान जैसे विरोधियों को सबक सिखाने के लिए 42 और फाइटर प्लेनों की जरूरत है।
फाइटर प्लेनों की डील अब अंतिम चरण में पहुंच गई है। टीओआई के हवाले से मिली खबर के मुताबिक ये बात सरकार के भरोसेमंद सूत्र ने सोमवार को कही है।
सूत्रों के मुताबिक, दुनिया में सिर्फ दो देश ही इतनी बड़ी यानी 55 हजार करोड़ की डील कर पाए हैं। इस रकम से 36 फाइटर प्लेनों की खरीद की जाएगी।
इस डील की घोषणा पीएम मोदी ने पेरिस दौरे के दौरान अप्रैल 2015 में की थी। बता दें इन विमानों की सप्लाई साल 2019 से शुरू हो जाएगी।
 

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com