चीन के विदेश मंत्री वांग ई ने हाल ही में तिब्बत का दौरा कर वहां की सुरक्षा स्थितियों को देखा। वांग ने अधिकारियों को इलाके की सुरक्षा और स्थिरता के प्रति सजग रहने के लिए कहा। भारत से चल रहे तनाव के बीच वांग का इस तरह से अचानक तिब्बत जाना खासा महत्वपूर्ण है। उनका रक्षा संबंधी मामलों से लेना-देना भी नहीं है।
वांग सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के स्टेट काउंसलर हैं। तिब्बत में उन्होंने वहां की कम्युनिस्ट पार्टी के सचिव वू इंगजी और तिब्बत सरकार के प्रमुख कीजाला से भी मुलाकात की। वांग तिब्बत ने सीमा क्षेत्रों का भी दौरा किया और वहां पर व्याप्त समस्याओं को देखा। सीमा पर स्थित गांवों में चलाई जा रही सिंचाई परियोजनाओं, निर्माण कार्य और अन्य विकास कार्यो का भी वांग से निरीक्षण किया।
वांग हर साल इस तरह के दौरों पर चीन के अलग-अलग हिस्सों में जाते हैं और सरकार को उसकी रिपोर्ट भेजते हैं। लेकिन इस बार भारत से तनाव के दौरान उनका सीमावर्ती तिब्बत का दौरा महत्वपूर्ण माना जा रहा है।