राजीव गांधी के आईएनएस विराट का इस्तेमाल छुट्टी मनाने के लिए करने संबंधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आरोप के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने सवाल उठाया। शुक्रवार को पीएम मोदी पर निशााना साधते हुए उन्होंने कहा कि आखिर मोदी को इतने झूठ कौन बताता है और वह तथ्यों की जांच किये बिना बोलते क्यों हैं?
![](https://livehalchal.com/wp-content/uploads/2019/05/chidambaram_650x400_51457068383-1-650x330.jpg)