कोरोना वायरस से उबरने के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की व्हाइट हाउस में वापसी निश्चित रूप से उन पत्रकारों के लिए चिंता का विषय बन गई जिन्हें उनके ठीक होने के बाद है। मास्क पहनने जैसी बुनियादी सुरक्षा सलाह का पालन करने के बाद पत्रकारों की चिंता बढ़ी हुई है। ये बेचैनी सोमवार को और बढ़ गई जब प्रेस सचिव कायले मैकनी भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गई किया।

गौरतलब है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (74) और प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप (50) के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद व्हाइट हाउस में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ोतरी हो रही है।
राष्ट्रपति और प्रथाम महिला के संक्रमित होने के बाद व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कायले मैकनेनी भी कोरोना की चपेट में आ गई हैं। मैकनेनी ने सोमवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि उन्होंने कोविड-19 के लिए परीक्षण कराया था। जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal