कोरोना महामारी ने ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था की जड़ें हिला दी हैं। यहां के ऑफिस ऑफ नेशनल स्टैटिस्टिक्स (ओएनएस) के मुताबिक, 2020 में ब्रिटिश अर्थव्यवस्था में 9.9 फीसद की गिरावट दर्ज की गई। ब्रिटिश अर्थव्यवस्था को 300 साल से ज्यादा समय बाद ऐसी गिरावट का सामना करना पड़ा है। 1709 में भयंकर शीतलहर के कारण उस समय ब्रिटेन की कृषि आधारित अर्थव्यवस्था बुरी तरह ध्वस्त हो गई थी।
आंकड़ों के आधुनिक रिकॉर्ड के हिसाब से यह अब तक की सबसे बड़ी गिरावट है। द्वितीय विश्व युद्ध के बाद से सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के आधार पर आंकड़े जुटाने की शुरुआत हुई थी। 2020 में आई गिरावट का अंदाजा इससे भी लगाया जा सकता है कि यह 2009 की आर्थिक मंदी के समय आई गिरावट से भी दोगुनी है।
हालांकि, इन चिंताजनक आंकड़ों के बीच ब्रिटिश वित्त मंत्री ऋषि सुनक ने कुछ अच्छे संकेत मिलने की बात कही है। साथ ही अगले महीने अपने बजट स्टेटमेंट में अर्थव्यवस्था को राहत देने के लिए और कदम उठाने की ओर इशारा किया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
