नई दिल्ली। भारत सरकार ब्रॉडबैंड की मिनिमन स्पीड चार गुना तेज करने की योजना बना रही है। ऐसा हुआ तो वर्तमान में 521 केबीपीएस की जगह कम से कम 2 एमबीपीसी की स्पीड मिल सकेगी। इससे पहले अगस्त 2014 में सरकार ने ब्रॉडबैंड की मिनिमम स्पीड 256 केबीपीएस से बढ़ाकर 521 केबीपीएस कर दी थी। सूचना मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इस मामले को संचार मंत्रालय के सामने उठाया है। प्रसाद ने कहा कि सरकार इंटरनेट की मौजूदा स्पीड को बढ़ाने की दिशा में काम कर रही है।
ब्रॉडबैंड की स्पीड चार गुना बढ़ाने जा रही है सरकार
रिपोर्ट में बताया गया है कि देश में स्टार्टअप का माहौल तेजी से बन रहा है। कई उपभोक्ता सेवाओं जैसे टैक्सी, सोशल मीडिया और ऑनलाइन रिटेल की डिलीवरी मोबाइल ऐप्स के जरिये की जा रही है। ऐसे में सरकार इंटरनेट की स्पीड को बढ़ाना चाहती है। स्टेट ऑफ द इंटरनेट रिपोर्ट के अनुसार भारत में औसत इंटरनेट कनेक्शन की गति सबसे धीमी है, जो करीब 2.8 एमबीपीएस है। वहीं दुनियाभर में औसत स्पीड तीन गुना अधिक 6.3 एमबीपीएस है।