चारा घोटाले के चौथे मामले में राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव दोषी करार दिए चुके थे और आज रांची स्थित सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने सजा का ऐलान कर दिया है। उन्हें सात साल की सजा सुनाई गई है और 30 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। गौरतलब हो कि लालू के वकील ने कोर्ट से अनुरोध किया था कि उनकी सजा को कम किया जाए। वकील ने कोर्ट से कहा था कि लालू की उम्र 70 साल हो चुकी है और वह कई बीमारियों से ग्रसित हैं। लेकिन कोर्ट ने लालू के वकील के अनुरोध को दरकिनार कर दिया। कोर्ट के अनुसार, अगर लालू जुर्माना नहीं देते हैं तो उन्हें एक साल की अतिरिक्त सजा काटनी पड़ेगी।
अब तक की सबसे बड़ी सजा
आपको बता दें कि चारा घोटाले के तहत तीसरे मामले (चाईबासा कोषागार गबन) में लालू प्रसाद यादव को पांच साल की सजा सुनाई गई थी। वहीं देवघर मामले में लालू को 3.5 साल की सजा सुनाई गई थी।