चाकू से हत्या करने आया बदमाश हवालात में 

 खजराना क्षेत्र में ट्रैफिक सूबेदार की हिम्मत से एक युवक की जान बच गई। वहीं चाकू से हत्या करने आया बदमाश हवालात में है। दरअसल ट्रैफिक सूबेदार अमित यादव रविवार दोपहर सवा 1 बजे लवकुश चौराहे से खजराना चौराहे की ओर ड्यूटी करने आए थे। वे वहां तैनात थे, तभी देखा कि एक युवक (भरत) बड़े चाकू से दूसरे युवक (विजय लोधी) पर हमला कर रहा है।

वहां भीड़ लगी थी लेकिन हमला कर रहे बदमाश से उसे बचाने की हिम्मत कोई नहीं कर रहा था। तभी ट्रैफिक सूबेदार अमित भीड़ चीरकर आए और उन्होंने वार कर रहे आरोपी का फुर्ती से हाथ पकड़कर चाकू छीन लिया। इसके बाद भी आरोपी बार-बार विजय को मार डालने पर उतारू था। हमले में विजय की उंगली कट गई। उसे एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया।

इधर, सूचना के बाद खजराना थाने के जवान भी पहुंचे और भरत को हिरासत में लिया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि विजय ने उसकी पत्नी को बरगलाकर उससे शादी कर ली, उसके पूरे परिवार को बर्बाद कर दिया, जबकि उसके तीन बच्चे हैं। इसी का बदला लेने आया था। पुलिस ने उस पर अवैध हथियार रखने व हमला करने का केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com