चांदी में एकदम से आई 12 हजार रुपये की गिरावट, आगे और कितना गिरेगा दाम?

साल के आखिरी दिन चांदी में ताबड़तोड़ गिरावट (Silver Price Crash) देखी जा रही है। कमोडिटी मार्केट खुलते ही चांदी में 12 हजार रुपये प्रति किलो से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं सोना में भी आज गिरावट देखी गई है। हालांकि ये चांदी जितनी नहीं है। सवाल ये है कि चांदी में इतनी गिरावट आ क्यों रही है?

साल 2025 के आखिरी दिन चांदी में जोरदार गिरावट (Silver Price Crash) आई है। एमसीएक्स में सुबह 10 बजे के आसपास चांदी में 11 हजार रुपये से ज्यादा की गिरावट है। इसके अलावा सोने में इस समय 500 रुपये प्रति 10 से ज्यादा की गिरावट है।

Silver Price Crash: कितना गिरा चांदी का दाम?

एमसीएक्स (मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज) में सुबह 10 बजे के आसपास चांदी में 10 हजार रुपये प्रति किलो से ज्यादा गिरावट दर्ज की जा रही है। इस समय 1 किलो चांदी का भाव 2,40,650 रुपये चल रहा है। चांदी ने अब तक 2,32,228 रुपये प्रति किलो का लो रिकॉर्ड और 2,42,000 रुपये प्रति किलो का हाई रिकॉर्ड बनाया है।

कल चांदी 2,51,012 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ। इसके साथ ही आज ये 2,41,400 रुपये प्रति किलो कीमत पर खुला है।

IBJA में कल शाम 1 किलो चांदी का दाम 2,32,329 रुपये चल रहा है। इससे पहले 29 दिसंबर 2025 को 1 किलो चांदी का भाव 2,35,440 रुपये दर्ज किया गया था।

Silver Price 2026: आगे कितनी आएगी गिरावट?

कमोडिटी एक्सपर्ट अजय केडिया ने बताया कि जिस तरह से चांदी में गिरावट आ रही है। हम चांदी का नया बेस रेंज 1,50,000 रुपये प्रति किलो मान सकते हैं। चांदी में आई ये गिरावट प्रॉफिट बुकिंग कही जा सकती है।

Silver Price: चांदी में क्यों आ रही है गिरावट?

हाल ही में हुई बातचीत में कमोडिटी एक्सपर्ट अजय केडिया ने बताया कि चांदी में हो रही इस हलचल के पीछे कई कारण है। चांदी में अभी जो गिरावट आ रही है, उसका कारण है कि यूक्रेन और रूस के बीच समझौता हो चुका है। जब भी दुनियाभर में चल रही अस्थिरता ठीक होने लगती है। सोने और चांदी जैसे धातु के दाम गिरने लगते हैं।

चांदी की इंडस्ट्री डिमांड बढ़ रही है। इस डिमांड को देखते हुए आम निवेशक ईटीएफ और म्यूचुअल फंड के जरिए निवेश करने लगे। जिसकी वजह से इसकी डिमांड और बढ़ने लगी और कीमत में तेजी आई। अजय केडिया की माने तो ये गिरावट निवेशकों का प्रॉफिट बुकिंग है।

इसके साथ ही हाल फिलहाल में टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने चांदी में जारी एकतरफा तेजी पर चिंता जताई है और कहा है कि इसका कई इंडस्ट्रियल प्रोसेस में उपयोग हो रहा है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा चांदी का कई इंडस्ट्रियल प्रोसेस में उपयोग होता है।

इसलिए इस बढ़ोतरी ने पूरी इंडस्ट्री को चिंता में डाल दिया है। चांदी का इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों से लेकर सोलर और कई अन्य उत्पादों जैसे ईवी आदि में बड़ी मात्रा में चांदी का उपयोग हो रहा है।

अगर ऐसा ही चलता रहा तो इंडस्ट्री दूसरे विकल्प की ओर बढ़ने लगेगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com