एजेंसी/ जयपुर : वैश्विक भावों में दबाव के कारण शनिवार को घरेलू सराफा बाजार में भी सोने और चांदी के भावों में गिरावट रही. सोना प्रति 10 ग्राम 100 रु, टूट गए.वहीं चांदी 100 रु. प्रति किलो सस्ती रही. घरेलू बाजार में सुस्ती बनी रही. औद्योगिक इकाइयों की मांग में गिरावट से चांदी के भावों पर दबाव बना हुआ है.
कारोबारियों के अनुसार अमेरिका में ब्याज दर बढने की आशंका से सोने के भावों में गिरावट देखी जा रही है. वैश्विक बाजार में शुक्रवार को सोना 0.55 प्रतिशत घटकर 1212.80 डालर और चांदी 0.58 प्रतिशत घटकर 16.20 डालर प्रति औंस रह गई.
अमेरिकी फेड रिजर्व की चेयर पर्सन जेनेट येलेन के अनुसार अमेरिकी अर्थ व्यवस्था के बेहतर होने के कारण आने वाले महीनों में ब्याज दरें बढने की पूरी उम्मीद है.