चाँद दिखने से पहले हुआ ऐलान, ईद इस दिन मनाई जाएगी…

रमज़ान का महीना चल रहा है और कुछ ही दिनों में ईद मनाई जाएगी. कहा जा रहा है कि इस बार ईद 5 जून को मनाई जाएगी. लेकिन पाकिस्तान के संघीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री फवाद चौधरी ने मंगलवार को कहा कि ईद का चांद संभवत: 4 जून को पड़ने वाले 29वें रोजे पर देखा जाएगा. पाकिस्तान में ईद 5 जून यानि बुधवार को सकती है. जानते हैं क्या कहते है पाकिस्तान के कैलेंडर. 

चंद्र कैलेंडर को इस्लामिक विचारधारा की परिषद को भेजा गया है. उन्होंने बताया कि परिषद से ये आग्रह किया गया है कि शहाब-उदीन पोपल्ज़ई और मुफ्ती मुनीबुर रहमान को आमंत्रित किया जाए, जिससे उलेमा इसे समझा सके. फवाद चौधरी ने कहा कि पाकिस्तान अंतरिक्ष और ऊपरी वायुमंडलीय अनुसंधान आयोग यानि SUPARCO और मौसम विज्ञान विभाग ने कैलेंडर बनाने में भाग लिया था. मुस्लिम समुदाय का पवित्र महीना रमजान चल रहा है.

इस दौरान इस्लाम को मानने वाले लोग पूरे महीने रोजे रखते हैं और पांच वक्त की नमाज अदा करते हैं. लोग कई-कोई घंटे भूखे-प्यासे रहकर पूरी शिद्दत से अल्लाह की इबादत करते हैं. वहीं रमजान का महीना खत्म होने के साथ ही ईद का त्यौहार मनाया जाता है. वैसे तो जकात रोज़े रखने के दौरान भी दी जाती है लेकिन ईद के दिन नमाज से पहले गरीबों में फितरा बांटा जाता है, जिस कारण ईद को ईद-उल-फितर कहा जाता है. 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com