1. इंटरव्यूअर: आप कितने भाई-बहन हैं?
मोनू: 5
.
इंटरव्यूअर: आपका नंबर कौनसा है?
मोनू: सर, मेरा नंबर तो जियो का है.
2. सोनू बर्फ का टुकड़ा हाथ में लेकर गौर से देख रहा था।
.
मोनू: क्या कर रहा है?
सोनू: देख रहा हूं कि लीक कहां से कर रहा है!
3. टीचर: पत्नी क्या है?
दोबारा बाल उगाने का 1 नेचुरल तरीका
पप्पू: पत्नी वह है जिसके घूरने मात्र से ही…
.
.
लौकी की सब्जी में पनीर का स्वाद आने लगता है!
4. ठंड क्या है… क्या है ठंड ???- हमारे आत्मबल से ठंड का बल ज्यादा है…ये सोचना “ये है ठंड”
.
उससे डरकर, हाथ पैर धोकर, बिना नहाये,बाथरुम से पीठ दिखाकर भागना “ये है ठंड”
उस ठंड को मारने जा रहा हुँ मैं…उसकी छाती चीरकर, साबुन से नहा जा रहा हुँ मैं…जय माहिस्मती.
5. शराबी चाहे कितना भी अनपढ क्यों न हो,
Quarter के तीन पेग ऐसे बनाता है,
.
जैसे किसी प्रयोगशाला का बहुत बडा Scientist हो!!
6. संजू : पापा मुझे एक लड़की पसंद है , मैं उससे शादी करना चाहता हूँ पापा : क्या वो भी तुझे पसन्द करती है ?
.
संजू : हाँ जी हाँ
पापा : जिस लड़की की पसन्द ऐसी हो मैं उसे अपनी बहू नहीं बना सकता.
7. पत्नी: सुनो, आजकल चोरियां बहुत होने लगी हैं,
धोबी ने हमारे दो तौलिये चुरा लिए। पति: कौन से?
.
पत्नी: वही जो हम शिमला के होटल से उठा लाए थे.