पुलिस लाइन में रहने वाली महिला सिपाही मेडिकल की तरफ से बस में आ रही थी। इसी दौरान बस में सवार एक मनचला मोबाइल में पोर्न वीडियो देख रहा था। महिला कांस्टेबल की तरफ भी उसने मोबाइल दिखा दिया। महिला कांस्टेबल ने विरोध किया तो तीखी नोकझोंक हो गई।

यूपी के मेरठ में चलती बस में अश्लील वीडियो देख रहे एक मनचले का महिला कांस्टेबल ने विरोध किया तो मनचले ने महिला कांस्टेबल की तरफ स्क्रीन दिखाते हुए अश्लील इशारे कर दिए। इस पर महिला कांस्टेबल की मनचले से तीखी नोकझोंक हो गई। बस में अन्य सवारियों ने भी आरोपी का विरोध किया। महिला कांस्टेबल ने नौचंदी पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुला लिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया और हवालात में डाल दिया। रात तक कोई तहरीर नहीं आई। नौचंदी पुलिस पूरे मामले को रात तक दबाने में लगी रही।
बैंक से जुड़े सभी जरुरी काम निपटा ले फिर शुरू होगी हड़ताल…
मनचले के विरोध में अन्य सवारी भी उतर आईं। सोहराब गेट बस स्टैंड पर महिला कांस्टेबल ने नौचंदी पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुला लिया। आरोपी मनचले को हिरासत में ले लिया गया। उसे नौचंदी थाने की हवालात में डाल दिया। महिला पुलिस कर्मी भी थाने पहुंची और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। हालांकि इस दौरान नौचंदी पुलिस पूरे मामले को दबाने में लगी रही। शाम तक महिला कांस्टेबल ने अपनी तरफ से कोई तहरीर नहीं दी। हालांकि आरोपी के परिजन नौचंदी थाने पहुंचे और छोड़ने के लिए कहा। नौचंदी थाने के एसएसआई डीएन साही ने बताया इस मामले में कोई तहरीर नहीं आई है।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
