सेक्स के दौरान अपने पार्टनर को चरम सुख की अनुभूति कराना थोड़ा मुश्किल ही होता है. यानि महिलाएं जल्दी है चरम सुख नहीं पाती बल्कि वो पुरुषों से ज्यादा सेक्स एन्जॉय करना चाहती हैं. इस बात को कई सेक्स अध्ययन में साबित किया जा चूका है. चरम सुख की प्राप्ति में सेक्स पोजीशन का भी अहम योगदान रहते है. कुछ पोजीशन ऐसी होती हैं जिनमें आप अपनी पार्टनर को सेक्स से उत्तेजित कर सकते हैं.
महिलाओं के चरम सुख के लिए करें ये उपाय:
* डॉगी स्टाइल: ये पोजीशन महिलाओ को जल्द और बेहतर चरम सुख की अनुभूति करवाती है. इसी वजह से महिलाए इस सेक्स पोजीशन की तरफ तेज़ी से आकर्षित होती है.
* खड़े होकर सेक्स: इस सेक्स पोजीशन में पुरुष और महिला दोनों खड़े होकर सेक्स करते है. ये कुछ हद तक डॉगी स्टाइल की तरह ही होती है.
सम्भोग करने से पहले अगर कर लें ये काम, यकीन मानिये बिस्तर पर मचा देंगे धमाल, पार्टनर कहेगी wow
* वीमेन ऑन टॉप: ये पोजीशन महिलाओ को चरम सुख तक काफी कम समय में ले जाती है. पोजीशन महिलाओ को खासी पसंद होती है, क्यूंकि इस दौरान सारा कण्ट्रोल उन्ही के हाथ में होता है.
* चम्मच सेक्स: इस पोजीशन में कपल एक दुसरे से दो चम्मच की तरह चिपक कर सेक्स करता है. ये पज़िशन भी महिलाओ को जल्द चरम सुख तक पहुंचने में मदद करती है.