चमोली: घास लेने जा रहीं दो महिलाओं पर भालू ने किया हमला, एक को खेत में धक्का दिया

सलूड़-डुंगरा गांव में घास लेने खेतों में जा रही दो महिलाओं पर भालू ने हमला कर दिया। भालू ने एक को 20 मीटर नीचे खेतों में धक्का दे दिया और दूसरी महिला को लहूलुहान कर दिया। महिलाओं के चिल्लाने पर भालू जंगल की ओर भाग गया। महिलाएं जैसे-तैसे एक किलोमीटर पैदल चलकर गांव पहुंचीं। यहां से परिजनों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया।

ज्योतिर्मठ ब्लॉक के सलूड़-डुंगरा गांव की भगवती देवी (57) पत्नी भरत सिंह और बूंदा देवी (40) पत्नी दिगंबर सिंह पंवार बुधवार सुबह करीब 10 बजे गांव से एक किलोमीटर दूर खेतों में घास लेने जा रही थीं। रास्ते में कुराला तोक के पास घात लगाकर बैठे भालू ने भगवती देवी पर पीछे से हमला कर दिया। उसके चिल्लाने पर भालू ने धक्का मारकर उसे करीब 20 मीटर नीचे खेतों में धक्का दे दिया।

उसके बाद भालू बूंदा देवी की ओर दौड़ा। बूंदा देवी के जोर-जोर से चिल्लाने पर भालू जंगल की ओर भाग गया। तब लहूलुहान बूंदा देवी खेत में भगवती देवी के पास पहुंचीं और फिर जैसे-तैसे वे गांव पहुंचे। उन्होंने परिजनों को घटना की जानकारी दी। भगवती देवी के पांव और कमर पर भालू के नाखून के गहरे निशान पड़ गए हैं। बूंदा देवी के सिर, हाथ और पांव पर भी निशान पड़े। इसके बाद परिजन उन्हें सीएचसी ज्योतिर्मठ लाए।

यहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बूंदा देवी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनुराग धनिक ने बताया कि भगवती देवी को छुट्टी दे दी गई है। ग्रामीण सुभाष सिंह और दिगंबर सिंह ने पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने और क्षेत्र में वन कर्मियों की गश्त बढ़ाने की मांग की।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com