चमोली आपदा : रेस्क्यू ऑपरेशन मरने वालों की संख्या पहुची 37 जबकि 169 अन्य लोग अभी भी लापता

उत्तराखंड के चमोली में मची तबाही के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. आज बचाव अभियान का छठा दिन है. आपदा में मरने वालों की संख्या 37 हो गई है जबकि 169 अन्य लोग अभी भी लापता हैं. फिलहाल जोशीमठ टनल में बचाव कार्य चल रहा है वहां 25 से 35 लोग फंसे हो सकते हैं.

तपोवन टनल के 12 मीटर नीचे छोटी टनल है जहां संभावना थी कि कुछ लोग फंसे हुए हैं, लेकिन हम कल 6 मीटर तक ही ड्रिल कर पाए थे लेकिन आज हम वहां दूसरी मशीन लगाकर फिर से ड्रिल करने का प्रयास करेंगे.

रैणी गांव के ऊपर के इलाके में एक झील बनने की जानकारी मिली है. वहां SDRF और NDRF की टीमों को भेजा गया है. यह जानकारी उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने दी.

वह बोले कि ऐसा अनुमान है कि रैणी गांव के ऊपर पानी जमा हो रहा है. वहां कई एरियल रेकी की गई हैं. अब 8 सदस्यों वाली टीम को वहां भेजा गया है. बचाव कार्य के बाद वहां कोई एक्शन लिया जाएगा.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com