चन्दन के पेड़ पर लिपटे होते हैं, सांप इस कारण, जानिए…

सांप हमेशा चन्दन के पेड़ लिप्त होता है. ज्यादातर लोग इसके पीछे की असली वजह नहीं जानते होंगे. इसलिए आज हम आपको इसके पीछे की असली वजह से रूबरू करवाएंगे. वैज्ञानिक काफी समय पहले ही यह बात साबित कर चुके है, कि सांप में सूंघने की क्षमता नहीं होती. सांप चंदन के पेड़ की महक को महसूस कर ही नहीं सकते. वह अपनी जीभ को बार बार बाहर जरूर निकालते है, ताकि वह अपने आस पास के वातावरण का जायजा ले सके. वैसे आपको जान कर हैरानी होगी कि असल में सांप चंदन के पेड़ की खुशबू की वजह से नहीं बल्कि खुद को ठंडा रखने के लिए ही इस पेड़ से लिपटे रहते है. सांप को चन्दन ठंडा लगता है जिसके कारण वो उससे लिप्त रहता है.

चंदन का पेड़ काफी ठंडा होता है. वही दूसरी तरफ सांप को ठंडी जगह पर रहना काफी पसंद होता है. जी हां सांप एक ऐसा जीव है जो गर्मी बर्दाश्त नहीं कर सकता. इसलिए अगर हो सके तो गर्मियों के दिनों में भूल कर ऐसी जगह के आस पास से न गुजरे, जहाँ सांप बसते हो. सांप खुद की चमड़ी को ठंडक पहुंचाने के लिए ही सांप चंदन के पेड़ से लिपटे रहते है. यहाँ तक कि सांप पेड़ पर केवल एक जगह नहीं, बल्कि चारो तरफ लिपट जाते है, ताकि वह पूरा समय अपने शरीर को ठंडा रख सके. अगर आपके आस पास चंदन का पेड़ हो या बहुत सारे चंदन के पेड़ हो, तो आपको सावधान रहने की काफी जरूरत है. 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com