यहां नेशनल हाईवे पर बड़ा हादसा हो गया। चंडीगढ़ के मनीमाजरा के एक कारोबारी की चलती मर्सिडीज कार में अचानक आग लग गई। आग ने तेजी से कार को अपनी चपेट में लिया और यह धू-धू कर जलने लगी। शुक्र रहा कि कारोबारी अपनी मां को लेकर समय रहते कार से बाहर आने में कामयाब रहा और उनकी जान बच गई। कार में आग लगने से वहां चारों ओर धुआं छा गया।
हादसा खन्ना और लुधियाना के बीच पड़ते गांव लिबड़ा के पास फ्लाईओवर के ऊपर हुआ। आग लगते ही किसी राहगीर ने सूचना फायर ब्रिगेड को दी, लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड पहुंची तब तक मर्सिडीज जल गई थी। चंडीगढ़ के मनीमाजरा निवासी नीरज कौशल ने बताया कि वह चंडीगढ़ से लुधियाना अपनी मां के साथ किसी काम से जा रहे थे। गांव लिबड़ा के पास अचानक उनकी चलती कार में आग लग गई। जब तक वह कुछ समझ पाते आग काफी बढ़ गई। उन्होंने तुरंत कार रोकी और मां को कार से बाहर निकले।
फायर ब्रिगेड विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सूचना मिलने के बाद वह तुरंत मौके के लिए निकल गए थे। रास्ते में ट्रैफिक जाम होने की वजह करीब दस मिनट की देरी हुई। कार को आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। कार मालिक के अनुसार आग इंजन से शुरू हुई और कार को अपनी चपेट में ले लिया।