सातवें और अंतिम चरण में देश के सबसे बड़े हाई प्रोफाइल सीट वाराणसी पर भी मतदान होना है. वाराणसी से पिछली बार की तरह इस बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव लड़ रहे हैं जिनके खिलाफ कांग्रेस ने अजय राय को मैदान में उतारा है. कांग्रेस मोदी को कड़ी टक्कर देने की कोशिश कर रही है, वाराणसी में अपने प्रत्याशी को लेकर माहौल बनाने के लिए पार्टी ने अलग से घोषणापत्र जारी किया है.