घोड़ी चढ रहे दूल्हे के पास अचानक व्हाट्सअप पर आई दुल्हन की ऐसी तस्वीर,देखकर बेहोश हो गया दूल्हा गिर पड़ा घोड़े से…

इस दुनिया में ऐसे कई अजीबो गरीब घटनाये होती रहती है, जिसके चलते हम लोगों को कई दिक्‍कतों का सामना करना पड़ता है, अक्‍सर हम लोग देखते है, कि हम अधितर सूचनाओं का अदान प्रदान सोशल मीडिया के माध्‍यम से करते है। आज हम इसी से जुड़ी के ऐसर खबर बताने वाले है, जिसे सुन आप हैरानी में पड़ जायेगें।

दरअसल इस बात में तो कोई दो राय नही है, कि सोशल मीडिया कई तरह की खबरा के साथ साथ जानकारियों भी उपलब्‍ध करवाने में सर्वोत्‍तम साधन है, तो वही इसका दुरूपयोग भी तेजी से बढ़ने लगा है। हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है, जो लोगो की हैरानी का सबब बन गया है। जहां एक फेक तस्‍वीर के कारण एक लड़की की शादी टूट गई,

तस्‍वीर में लड़की साड़ी पहने और सिन्‍दूर लगाये दिख रही है, जिसकी वजह से दूल्हे ने दो दिन पहले ही शादी तोड़ दी। लड़के का मानना है, कि लड़की पहले से ही शादी शुदा है। मै इससे शादी नही कर सकता है। हालांकि लड़डी के परिजनों ने सोनारपुर पुलिस थाने में इसकी शिकायत दर्ज करा दी है। लड़की के पिता का आरोप है, कि उसकी तस्‍वीरे के साथ छेड़ छाड़ की गई है।

आपकी जानकारी के लिये बता दे कि यह घटना कोलकाता की है। जहां पर कुछ शरारती तत्वों ने उनकी बेटी का फेसबुक अकाउंट हैक कर यह तस्वीर अपलोड की। शादी टूटने से लड़की का पूरा परिवार सदमे में है। शादी के कार्ड रिश्तेदारों और दोस्तों को बंट चुके थे। उस लड़की का कहना है कि उस तस्‍वीर में नजर आ रहे युवक को नही जानती है, उसने कहा की झूठी तस्‍वीर के कारण उसकी शादी टूटी है। किसी ने उससे बदला लेने के लिये ऐसी शर्मनाक हरकत की है, उसका मानना है, कि अब इस कारण उससे कोई शादी नही करेगा। पुलिस के अनुसार जांच प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, आवश्‍यकता पड़ने पर साइबर क्राइम विभाग से भी मदद लेगी। जल्‍द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा। इस संबंध में आप लोगों की क्‍या प्रतिक्रियायें है? कमेंट बॉक्‍स में अवश्‍य लिखें।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com