घुस गई मियांं भाई की डेयरिंग, अम्‍मी जान नहीं शिया समुदाय ने सिखाया सबक, अब धर्म पड़ेगा धंधे पर भारी

raees-copy। शाहरुख खान की नई फिल्म रईस का ट्रेलर रिलीज होते ही कान्‍ट्रोवर्सीज का कारवां शुरू हो गया है। नवाबों के शहर ‘लखनऊ’ के शिया समुदाय ने फिल्‍म के एक सीन पर विरोध करने का फैसला किया है। समुदाय का आरोप है कि इसके जरिए धार्मिक आस्था का मजाक उड़ाया जा रहा है।

शिया समुदाय के उलमा ने फिल्म से इस दृश्य को फौरन हटाने की मांग की है। यही नहीं धमकी भरे अंदाज में ये कहा गया है कि अगर यह सीन नहीं हटाया गया तो पूरे देश में शिया समुदाय इस फिल्म का सख्त विरोध करेगी। साथ ही फिल्म भी रिलीज नहीं होने देंगे।

क्‍या है मामला दरअसल सोशल मीडिया पर एक मैसेज में बुधवार को रईस फिल्म के एक दृश्य में शाहरुख खान को अलम-ए-मुबारक के जुलूस के ऊपर से कूदते हुए दिखाया गया है।

इस सीन की क्लिप वायरल होने के बाद शिया समुदाय व उलमा ने इस फिल्म की निन्दा शुरू कर दी है। इसके साथ ही इस दृश्य को फौरन फिल्म से हटाने की मांग की है।

आज इमामबाड़े पर लोग करेंगे फिल्‍म के  विरोध पर हस्ताक्षर

 इमामबाड़े पर युवा शुक्रवार नमाज के बाद हस्ताक्षर अभियान चलाएंगे। दो दिनों तक विरोध में हस्ताक्षर करवाए जाएंगे। पत्र में कम से कम एक लाख लोगों के हस्ताक्षर होंगे। मुहिम का नेतृत्व कर रहे इकबाल जाफरी ने कहा कि मौलाना कल्बे सादिक, मौलाना कल्बे जव्वाद, मौलाना हमीदुल हसन, मौलाना यासूब अब्बास, मौलाना सैफ अब्बास समेत अन्य लोगों से भी हस्ताक्षर करवाएंग

शिया समुदाय के मौलाना का ऐलान- सीन हटाओ वरना फिल्‍म नहीं चलेगी

शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैफ अब्बास ने कहा है कि इस सीन में शिया समुदाय के पवित्र अलम ए मुबारक की तौहीन की गई है। जिसे फिल्म से हटाया जाए नहीं तो शिया समुदाय इसका सख्त विरोध करेगा।

मौलाना मशराकैन व मौलाना अतहर अब्बास ने भी इस फिल्म की निन्दा करते हुए कहा है कि शिया समुदाय के जुलूसों को फिल्मों में कई बार दिखाया गया है, लेकिन यह सीन आपत्तिजनक है इसे सेंसर बोर्ड तत्काल हटवाए अन्यथा फिल्म रईस को शिया समुदाय रिलीज नहीं होने देगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com