आयकर विभाग ने मध्यप्रदेश के सीएम कमलनाथ के ओएसडी प्रवीण कक्कड़ के करीबी अश्विन शर्मा के घर से बड़ी संख्या में सामान बरामद किया है। इसमें काले हिरण, बाघ और तेंदुए के सिर से बनी ट्रॉफिया भी शामिल हैं। इसके साथ ही हिरण की खाल भी बरामद की गई है। इस मामले में वन विभाग का कहना है कि अश्विनी शर्मा के खिलाफ वन्यजीव सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है अश्विनी ने टेबल क्लाथ की जगह हिरण की खाल बिछा रखी थी और इसके ऊपर सामान रखा हुआ था।
सीआईएसएफ अधिकारी ने कहा- एमपी पुलिस ने की अभद्रता
भोपाल के प्लेटिनम प्लाजा में आयकर विभाग की कार्रवाई के दौरान सुरक्षा में लगे सीआईएसएफ अधिकारी महेंद्र सिंह वर्मा ने कहा कि मध्यप्रदेश पुलिस का रवैया हमारे लिए ठीक नहीं था। उन्होंने कहा कि मप्र पुलिस के डीएसपी और एसएचओ ने हमारे साथ बदसलूकी की, जो कि किसी भी अफसर को नहीं करना चाहिए। अधिकारी ने कहा कि अगर मुझसे पूछा गया तो मैं प्रदेश पुलिस के बारे में सारी जानकारी दूंगा।

Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal