एक नज़र
- रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
- कितने लोगों के लिए : 4 – 6
- समय : 30 मिनट से 1 घंटा
- मील टाइप : वेज
आवश्यक सामग्री
-
- 500 ग्राम चिकन
-
- तलने के लिए तेल
-
- मैरीनेशन के लिए मसाले
-
- 1 टीस्पून अदरक लहसुन का पेस्ट
-
- स्वादानुसार नमक
-
- 2 लाल मिर्च
-
- 1 टेबलस्पून सिरका
-
- 1 टेबल स्पून बेसन
-
- 1 टीस्पून साबुत जीरा
-
- 3 लौंग
-
- 1/2 टीस्पून मेथी दाने
-
- 4 साबुत कालीमिर्च
-
- 1 बड़ी इलाइची
-
- 1 टीस्पून जीरा
-
- 1/4 कप सरसों का तेल
गार्निशिंग के लिए
नींबू के टुकड़े
चाट मसाला
हरा धनिया
कड़ाही
विधि
– मीडियम आंच में कड़ाही रखें. इसमें सारे खड़े मसाले डालकर 2-3 मिनट तक रोस्ट कर लें.
– इसके बाद इन मसालों को प्लेट पर निकाल लें.
– जब मसाले ठंडे हो जाएं तो इन्हें दरदरा पीस लें.
– जब तक तेल गर्म हो रहा है मैरिनेशन की तैयारी कर लें.
– इसके लिए चिकन के टुकड़ों को धोकर साफ कर लें.
– बड़े टुकड़ों पर चीरा लगा लें. ताकि इन पर अच्छी तरह से मसाला मिक्स हो जाए.
– चिकन के टुकड़ों के एक बर्तन में रखें. इन पर तैयार मसाला, नमक, सिरका, बेसन, सरसों का तेल, अदरक लहसुन का पेस्ट डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें.
– मैरिनेट किया हुआ चिकन को 30 मिनट के लिए फ्रिज में रख दें.
– इसके बाद कड़ाही में तेल गर्म करें. आंच तेज रखें.
– फ्रिज से चिकन निकालकर तेल में डालकर फ्राई करें.
– चिकन फ्राई होने में 12-15 मिनट का समय लगेगा. इन्हें बीच-बीच में पलट भी दें.
– इसी तरीके से चिकन के टुकड़ों को डीप फ्राई कर लें.
– तैयार चिकन फ्राई पर चाट मसाला, नींबू का रस और धनियापत्ती छिड़क खाएं-खिलाएं.