मोदी सरकार आपको पैसे कमाने का एक मौका दे रही है, जहां आप 75 हजार रुपये तक पा सकते हैं. वो भी घर बैठे. इसके लिए आपको कहीं जानें की जरूरत नहीं पड़ेगी. लेकिन एक काम आपको करना होगा.
लोगो बनाएं:
आपको घर बैठे एक लोगो बनाना होगा, जो अगर सबसे बेहतर साबित हुआ, तो मोदी सरकार आपको 75 हजार रुपये का इनाम देगी. यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने इसका आयोजन किया है.
दरअसल यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन अपना लोगो बदल रही है. नया लोगो बनाने का काम किसी प्रोफेशनल को देने की बजाय सरकार आम आदमी को इसे तैयार करने का मौका दे रही है.
कब तक है समय:
अगर आप भी इस आयोजन में भाग लेना चाहते हैं, तो आपके पास अगले 11 दिसंबर के शाम 6 बजे तक समय है. जब आप अपनी एंट्री सब्मिट करेंगे, तो आपको उसके साथ एक छोटा सा इंट्रो भी देना होगा. इस इंट्रो में आपको लोगो के बारे में बताना होगा. इसके साथ ही बताना होगा कि कैसे ये यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन को प्रदर्शित करता है.
कैसे करें अप्लाई:
अपनी एंट्री भेजने की खातिर सबसे पहले यह ध्यान रखें कि आपकी MyGov.in पर प्रोफाइल अप टू डेट हो. ऐसा न होने पर आपकी तरफ से की जाने वाली एंट्री नहीं ली जाएगी.
इस आयोजन के बारे में ज्यादा जानकारी लेने की खातिर आप www.upsc.gov.in पर पहुंच सकते हैं. अगर फिर भी आपकी कोई शंका है, जिसका समाधान आपको नहीं मिल रहा है, तो आप anilkumar-upsc@gov.in पर ईमेल भेज सकते हैं. इसके अलावा आपके पास 011-23382415 पर कॉल करने का विकल्प है.