घरेलू मैदान पर भारत टेस्ट सीरीज जीतने का 100 प्रतिशत दावेदार : केविन पीटरसन

इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी केविन पीटरसन ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में भारत को शानदार जीत दिलाने वाले अंजिक्य रहाणे से विराट कोहली का कप्तानी का जिम्मा लेना एक ‘रोचक कहानी’ की तरह है. इस पर भारत-इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली आगामी टेस्ट सीरीज के दौरान काफी चर्चा होगी.

चार टेस्ट मैचों की यह सीरीज 5 फरवरी से चेन्नई में शुरू होगी. स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम ‘क्रिकेट कनेक्टेड’ में पीटरसन ने इस महत्वपूर्ण सीरीज के शुरु होने से पहले कहा, ‘विराट कोहली, जेम्स एंडरसन, अजिंक्य रहाणे कैसा प्रदर्शन करेंगे, यह देखना होगा. ऑस्ट्रेलिया में रहाणे के द्वारा टीम का नेतृत्व करने के बाद कोहली फिर से वापस आ गये हैं. कैसा सामंजस्य बैठेगा? यह एक बहुत ही दिलचस्प चर्चा होने जा रही है.

इस सीरीज के दौरान इस बारे में काफी बातें होगी. इंग्लैंड की टीम में जोफ्रा आर्चर है, क्या वह पुजारा को आउट कर पाएंगे? बुमराह भी वापस आ गए है.’

केविन पीटरसन ने साल 2012 में भारत दौरे पर इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज जिताने में अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने कहा, ‘इस टेस्ट सीरीज में बहुत सारी अलग-अलग संभावनाएं हो सकती हैं, लेकिन मुझे लगता है कि इस सीरीज के दौरान एक बहुत ही दिलचस्प कहानी चलने वाली है ऑस्ट्रेलिया में रहाणे की शानदार कप्तानी के बाद कोहली की इस भूमिका में वापसी के मुद्दे पर काफी चर्चा होगी.’ पीटरसन ने कहा कि उन्हें यह मानने में कोई झिझक नहीं है कि भारत इस सीरीज को जीतने का 100 प्रतिशत दावेदार है. इसमें इंग्लैंड की रोटेशन नीति की भी भूमिका होगी जिसमें मुख्य खिलाड़ियों को विश्राम दिया जाएगा.

इंग्लैंड के लिए नौ साल तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले 40 साल के पीटरसन ने कहा, ‘भारत को घरेलू माहौल का फायदा मिलेगा. कोहली वापस आ गए हैं. इंग्लैंड ने पहले दो टेस्ट मैचों के लिए अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम नहीं चुनी है. मुझे लगता है कि जॉनी बेयरस्टो को यहां होना चाहिए था लेकिन मुझे नहीं लगता की वह यहां है. भारत निश्चित रूप से जीत का दावेदार है. 100 प्रतिशत दावेदार हैं, क्योंकि इंग्लैंड ने अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम नहीं चुनी है या वे (इंग्लैंड) निश्चित रूप से अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम के साथ श्रृंखला शुरू नहीं कर रहे हैं.’

इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज डोमिनिक कॉर्क का भी मानना है कि भारतीय टीम इस सीरीज को जीतेगी. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि भारत सीरीज जीतेगा. मुझे लगता है कि इंग्लैंड भी अब बेहतर स्थिति में है. इंग्लैंड ने हाल ही में श्रीलंका को हराया है और स्टोक्स, आर्चर व बर्न्स जैसे खिलाड़ियों की टीम में वापसी मददगार होगी. इसके बाद भी मुझे लगता है कि भारत बहुत मजबूत है और सीरीज जीतेगा.’ उन्होंने उम्मीद जताई कि शुभमन गिल और ऋषभ पंत जैसे भारतीय युवा खिलाड़ी इस सीरीज में बेहतर प्रदर्शन करेंगे.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com