वफादारी के मामले में कुत्तों का कोई जवाब नहीं। कुत्ते लोगों की जिंदगी बचाने से लेकर बम तलाशने और मर्डर केस सुलझाने में पुलिस की काफी मदद करते हैं।
बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक ने इन कुत्तों की इंसानियत पर कई फिल्में भी बनाई हैं। वफादारी के मामले में कुत्तों का कोई जवाब नहीं। कुत्ते लोगों की जिंदगी बचाने से लेकर बम तलाशने और मर्डर केस सुलझाने में पुलिस की काफी मदद करते हैं। बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक ने इन कुत्तों की इंसानियत पर कई फिल्में भी बनाई हैं। अमेरिका के न्यूयॉर्क में क्लार्कसन यूनिवर्सिटी पढ़ने वाली 25 वर्षीय अपंग लड़की ब्रिटनी हौले का डॉगी ग्रिफिन को भी डिप्लोमा से भी नवाजा गया है। अमेरिका के न्यूयॉर्क में क्लार्कसन यूनिवर्सिटी पढ़ने वाली 25 वर्षीय अपंग लड़की ब्रिटनी हौले का डॉगी ग्रिफिन ने यह बात सच साबित करके भी दिखाई है हाल ही में प्रतिभाशाली डॉगी ग्रिफिन डिप्लोमा से भी नवाजा गया है। ब्रिटनी ने ये भी बताया कि ग्रिफिन की मदद से उन्हें डिप्रेशन, थकान पैदा करने वाले भयंकर दर्द से आराम मिलता है। ब्रिटनी ने अपने डौगी ग्रिफिन के बारे में ये भी कहा कि, ‘जब वे सर्विस डॉगी के लिए ‘पौज 4 प्रिजन’ पहुंची थी तो वहां काफी संख्या कुत्ते मौजूद थे। ‘ उस दौरान ब्रिटनी की व्हीलचेयर की वजह से कुछ डौगी उनके पास आने में घबरा रहे थे. ब्रिटनी ने बताया कि, ‘अचानक ग्रिफिन छंलाग लगाते हुए मेरे गालों को प्यार में चाटने लगा।