ग्रेटर नोएडा में अपना घर बनाने का सपना देख रहे लोगों के लिए खुशखबरी है। ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण ने आवासीय भूखंड की योजना निकाली है। इस योजना में कुल 166 भूखंड हैं। ये भूखंड ग्रेटर नोएडा ईस्ट और वेस्ट दोनों इलाकों में हैं। नीलामी के जरिये आवंटित होने वाले भूखंड के लिए आवेदन की पूरी प्रक्रिया 10 फरवरी तक करनी है।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने आवासीय भूखंडों की योजना लॉन्च कर दी है। ये भूखंड सेक्टर डेल्टा-2, 3, सिग्मा-1, 2, सेक्टर-2, चाई-3 और फाई-3 में हैं। ये भूखंड 162 वर्ग मीटर से लेकर 738 वर्ग मीटर तक के हैं।
इस योजना का ब्रॉशर 20 जनवरी से डाउनलोड करने की सुविधा दी गई है। इसकी आवंटन दर सेक्टर के लिए अलग-अलग है। 29,000 रुपये प्रति वर्ग मीटर से लेकर 39,000 रुपये प्रति वर्ग मीटर है। यह आधार मूल्य है। इसके ऊपर बोली लगेगी।