भगवानपुरा के काबरी में शुक्रवार की दोपहर झाड़ियों में नवजात मिला। नवजात को चींटियों ने बुरी तरह घायल कर दिया था। आवाज़ सुनकर पास में रहने वाले सइदिया व उनकी पत्नी समाबाई नवजात को कपड़े में लपेटकर भगवानपुरा अस्पताल ले गए। अस्पताल कर्मचारियों के कहने पर भगवानपुरा पुलिस थाने में ले गए।
जहां से पुलिस ने बच्चे को भगवानपुरा अस्पताल भेजा। प्राथमिक उपचार के बाद नवजात को जिला अस्पताल के एसएनसीयू में भर्ती कराया गया। नवजात का जन्म 24 घंटे में होना बताया जा रहा है। चींटियों के काटने और खून बहने से नवजात की हालत गंभीर बनी हुई है। नवजात का वजन 2.215 किलो है। एसएनसीयू में नवजात का इलाज किया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।