पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज और सांसद गौतम गंभीर ने प्रो कबड्डी लीग में शानदार प्रदर्शन करने वाली यूपी योद्धा की जीत की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी हैं। प्रो कबड्डी लीग के क्वालिफाई से महज एक जीत की दूरी पर खड़ी जीएमआर ग्रुप के स्वामित्व की फ्रैंचाइज़ यूपी योद्धा के बारे में गंभीर ने कहा, “मुझे यूपी योद्वा टीम पर गर्व है।

उन्होंने जीत के साथ अपने भीतर छिपी प्रतिभा को बाहर लाने का प्रयास किया है। मुझे उम्मीद है कि उनका होम सीज़न शानदार होगा, हम उनका खेल देखने के लिए बेहद उत्सुक हैं।”
टीम के सम्मान में आयोजित रात्रि भोज के अवसर पर जीएमआर ग्रुप के संस्थापक, चेयरमैन, जी एम राव ने टीम को उनके परफॉर्मेंस के लिए बधाई दी और कहा “जीएमआर परिवार को टीम पर गर्व है।
अस्थिर शुरूआत के बावजूद हमने अच्छी दूर तय कर ली है, टीम के खिलाड़ियों और कोच के प्रयासों के कारण हम यहां तक पहुंच पाएं हैं। मैं उन्हें होमलैग के लिए शुभकामनाएं देता हूं।”
इस दौरान जीएमआर लीग गेम्स के सीईओ कर्नल विनोद बिष्ट ने कहा, “हम यूपी योद्वा की पूरी टीम के प्रति आभारी हैं, जिन्होंने अब तक लीग में शानदार परफॉर्मेंस दी है। आगे का रास्ता बहुत मुश्किल होने वाला है, लेकिन एकजुट होकर हम सभी बाधाओं से निपटने की ताकत रखते हैं।”
यूपी योद्वा टीम के होमलैग की शुरूआत 5 अक्टूबर को होगी, जब वेटेबल टॉपर्स दबंग दिल्ली के साथ मुकाबला करेंगे। टीम के कप्तान नितेश कुमार ने कहा, “ग्रुप से हमें जो प्यार और समर्थन मिला है, उसके लिए हम उनके आभारी हैं। उन्होंने हम पर भरोसा किया है और हम शेष मैचों में जीतकर इस भरोसे को और मजबूत बनाने की कोशिश करेंगे।”
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal