दिग्गज बॉलीवुड स्टार गोविंदा ने शनिवार को अपना 56वां जन्मदिन मनाया. इस मौके पर उनकी बेटी और अभिनेत्री टीना आहूजा ने कई ऐसे तरीकों का खुलासा किया, जिनके जरिए उनके पिता उन्हें प्रेरित करते हैं. टीनो बी टाउन की सबसे लोकप्रिय स्टार डॉटर्स में से हैं.
टीना ने गोविंदा के बारे में बात करते हुए कहा, “डैड मुझे हर दिन, हर तरीके से प्रेरित करते हैं. मेरे लिए यह काफी मुश्किल है कि मैं ये बता पाऊं कि वो मेरे लिए किस तरह से प्रेरणा बनते हैं. अपने काम के प्रति जुनून से लेकर संजीदगी तक और हर तरह की परिस्थतियों में किस तरह तालमेल बिठाते हैं, वह बात मुझे सबसे ज्यादा प्रेरित करती है. एक इंसान के तौर पर वह काफी सुदृढ़ हैं, ये चीज मुझे सबसे ज्यादा अच्छी लगती है.”