बॉलीवुड के मशहूर एक्टर गोविंदा अपनी फिल्मों में कॉमेडी करने को लेकर हेमशा फेमस रहे हैं। उन्होंने कई फिल्मों में शानदार एक्टिंग की है। उन्होंने अपने करियर में न सिर्फ कॉमेडी फिल्में की हैं बल्कि कई एक्शन और रोमांटिक फिल्में भी की हैं। वह फिल्मों में अपनी हीरोइनों के साथ भी जबरदस्त केमेस्ट्री शो ऑफ करने के लिए जाने जाते हैं। हालांकि आज हम गोविंदा की उस हीरोइन के बारे में बात करने जा रहे हैं जिसने गोविंदा के गौरीशंकर वाले किरदार की पत्नी की भुमिका निभाई थी। आपको बता दें कि इनका नाम शिल्पा शिरोडकर हैं। वह गोविंदा के साथ कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।
दरअसल एक दिन अचानक ही वह फिल्मी दुनिया से कहीं गायब हो गई थीं। किसी को खबर नहीं थी कि वह कहां चली गईं। कुछ सालों बाद उन्होंने दोबारा ग्लैमर की दुनिया में वापसी की। उन्होंने कुछ फिल्मों में छोटे रोल किए और टीवी सीरियलों में भी काम करना शुरू किया। 24 साल बाद वह बिल्कुल बदली हुई नजर आई हैं। उनकी रिसेंट तस्वीरों को देख आपको अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा।
48 वर्षीय शिल्पा शिरोडकर का जन्म 20 नवंबर 1969 को मुंबई में हुआ था। उन्होंने अपने फिल्मी करियर कि शुरुआत 1989 में रिलीज हुई फिल्म ‘भ्रस्टाचार’ से किया था। इस फिल्म के बाद उन्होंने तमिल और तेलुगू कि कई फिल्मों में काम किया है। फिल्मों के अलावा वह कई टीवी सीरियलों में भी काम करती नजर आई हैं।
इन दिनों शिल्पा शिरोडकर पहले से काफी बदल चुकी है और वह लाइमलाइट में भी कम आती हैं। उन्हें आखिरी बार साल 2010 में रिलीज हुई फिल्म ‘बारूद’ और 2017 में टीवी सीरियल ‘सावित्री देवी कॉलेज एंड हॉस्पिटल’ में देखा गया था।