एशियन गेम्स की स्वर्ण पदकधारी हेप्टाथलीट स्वप्ना बर्मन के कोच सुभाष सरकार ने कहा कि उसे अपनी पीठ की समस्या के कारण कई परीक्षण कराने होंगे और जरूरत पड़ने पर सर्जरी भी करानी पड़ सकती है.
स्वप्ना एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय हेप्टाथलीट बनी. वह कह चुकी हैं कि उन्होंने चोट के बावजूद जकार्ता में प्रतिस्पर्धा में भाग लिया.
उनके पीठ के निचले हिस्से में भुवनेश्वर में 2017 एशियाई चैंपियनशिप के बाद से समस्या हो रही है, जिसमें उन्होंने स्वर्ण पदक जीता था और उन्हें घुटने की मामूली चोट भी है.
सरकार ने कहा, ‘पिछली बार, मैंने एशियन गेम्स की वजह से सर्जरी का जोखिम नहीं लिया, लेकिन अब हम देखेंगे कि उसकी हालत कैसी है. उसे सर्जरी करानी पड़ सकती है, हमें देखना होगा कि डॉक्टर एमआरआई और सीटी स्कैन देखने के बाद क्या सलाह देते हैं.’
उन्होंने कहा, ‘मैंने 2019 में उसके लिए कोई बड़ा टूर्नामेंट नहीं रखा है. जब तक वह पूरी तरह ठीक नहीं हो जाती, तब तक मैं उसका खेलना जारी रखूंगा. अभी प्राथमिकता उसे चोटों से दूर रखने की है, जिसके लिए उसे सर्जरी भी करानी पड़ सकती है.’