गोलो मौसी ने सजा काट रहे डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम और उसकी ‘चहेती’ हनीप्रीत के कई राज उगले हैं, जिन्हें जानकर पुलिस भी हैरान है।
सिरसा सदर थाना पुलिस ने डेरा प्रकरण मामले में गिरफ्तार की गई गोलो मौसी व गुरलीन को रिमांड अवधि पूरी होने पर वीरवार दोपहर ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया। मजिस्ट्रेट ने दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत के तहत जेल भेज दिया है। दो दिन के रिमांड में सदर पुलिस गोलो मौसी को डेरा सच्चा सौदा लेकर गई।
यहां पर गोलो मौसी ने पुलिस को उन रास्तों की निशानदेही करवाई जहां से 25 अगस्त 2017 को हिंसा के दौरान डेरा सच्चा सौदा से सामान बाहर ले जाया गया था। एक लाख इनामी गोलो मौसी ने पूछताछ में पुलिस को एक बार फिर से बताया कि उसने हनीप्रीत इंसां के कहने पर 17 अगस्त से लेकर 24 अगस्त 2017 तक डेरा सच्चा सौदा में अनुयायियों को भड़काऊ भाषण दिए।
और उनसे कहा कि अगर गुरुजी के खिलाफ सीबीआई कोर्ट का फैसला आता है तो किसी ने चुपचाप नहीं बैठना है, चाहे जान भी देनी पड़े। सदर थाना प्रभारी विनोद कुमार का कहना है कि गोलो मौसी व गुरलीन से कड़ी पूछताछ के बाद वीरवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। दोनों को प्रोडक्शन वारंट पर जेल से गिरफ्तार करके लाया गया था। कोर्ट ने दोनों को फिर से न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
वहीं जेल में सजा काट रहे डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम के एक ‘करीबी’ आदित्य इंसांका सुराग देने वाले शख्स को पांच लाख कर इनाम दिया जाएगा। आदित्य इंसां के आत्म समर्पण की संभावना को लेकर पुलिस प्रशासन ने उसे पहले ही गिरफ्तार करनी की तैयारी शुरू कर दी है। पंचकूला एसआईटी के सिरसा में डेरा डालने के बाद सिरसा पुलिस की ओर से उसे गिरफ्तार करने के लिए जनता से सहयोग मांगा है।
वीरवार को सिरसा पुलिस की ने आम जनता से सहयोग मांगते हुए अपील की गई कि डेरा विवाद के संबंध में आमजन के पास किसी प्रकार की सूचना, वीडियो, ऑडियो व फोटो इत्यादि है तो जिला पुलिस के अधिकारियों के मोबाइल नंबर व व्हाट्सएप पर दें। सूचना देने वाले का नाम पूरी तरह से गुप्त रखा जाएगा।
आमजन किसी प्रकार की सूचना पुलिस अधीक्षक सिमरदीप सिंह के मोबाइल नंबर 8814011600, इस प्रकरण के संबंध में गठित एसआईटी के इंचार्ज डीएसपी किशोरी लाल के मोबाइल नंबर 8814011605, शहर थाना प्रभारी अमित बैनीवाल के मोबाइल नंबर 8814011607, सदर थाना प्रभारी विनोद काजल के मोबाइल नंबर 8814011608 पर दें सकते हैं।
पांच लाख रुपए का रखा गया है इनाम
आदित्य इंसां पर प्रदेश पुलिस की ओर से पांच लाख रुपये इनाम घोषित किया हुआ है। उसके खास करीबी लोगों ने संभावना जताई है कि वो किसी भी समय आत्मसमर्पण कर सकता है। प्रदेश की पुलिस चाहती है कि उसके आत्मसमर्पण करने से पहले ही उसे गिरफ्तार किया जाए, नहीं तो पुलिस की काफी किरकरी होगी। बता दें कि आदित्य इंसां 25 अगस्त 2017 को पंचकूला व सिरसा में हुई हिंसा के बाद से लापता है। पूरे स्टेट की पुलिस उसे तलाशने में जुटी हुई है लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा।