उत्तरी भारत के अधिकांश हिस्सों में बाढ़ ने तबाही मचा रखी है. बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के इलाके बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं. ऐसे में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बाढ़ से जूझ रहे इलाकों का दौरा किया.
उत्तर प्रदेश में 12.80 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. अब तक 40 लोगों की जान जा चुकी है. NDRF की टीम UP में राहत और बचाव कार्य में लगी है. बाढ़ राहत के लिए 17 कंपनी PAC भी लगी है.
गोरखपुर के कई इलाकों में पानी घुस गया है. नेपाल से जोड़ने वाले NH-29 पर पानी आ गया है. यूपी के महाराजगंज में नेपाल से छोड़े गए पानी से भीषण तबाही मच गई है. जिले में अब तक सैलाब ने 10 लोगों की जान ले ली है.
सीएम योगी ने सिद्धार्थनगर में बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का नाव पर बैठकर निरीक्षण किया. सीएम ने निर्देश दिए कि प्रभावित परिवारों को किसी भी कठिनाई का सामना ना करना पड़े. सीएम योगी ने जनपद बलरामपुर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भी निरीक्षण किया और बाढ़ प्रभावितों को राहत सामग्री वितरित की. बाराबंकी, गोंडा के अलावा बहराइच में भी सैलाब का कहर है. ज्यादातर गांवों में लोगों को सरकारी मदद का इंतजार है.
सीएम योगी ने गोरखपुर में बाढ़ से बेहाल लोगों को खाद्य सामग्री बांटी और प्रभावितों को पूरी मदद देने का भरोसा जताया. बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत सामग्री देते उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ. फोटो क्रेडिट- कुमार अभिषेक
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
