आय, जाति और निवास प्रमाणपत्र के लिए लंबित आवेदनों के निस्तारण में प्रशासन की ओर से तेजी लाई गई है। सदर तहसील में बृहस्पतिवार को 80 लेखपालों की ड्यूटी लगाई गई। इसका असर भी हुआ। शाम तक एक दिन में ही पांच हजार से अधिक आय व निवास प्रमाणपत्र जारी कर दिया गया। अभी भी करीब 24 हजार आवेदन लंबित हैं। उधर, सर्वर के ठीक से काम नहीं करने के चलते जाति प्रमाणपत्र के आवेदनों को निस्तारित करने में दिक्कतें आ रही हैं।
सदर तहसील में ई-डिस्टि्रक्ट पोर्टल के सर्वर में दिक्कतें आने से आय-जाति व निवास प्रमाणपत्र के करीब 28 हजार मामले लंबित थे। अभ्यर्थियों को प्रमाणपत्र मिलने में 15 से 20 दिनों का समय लग रहा था। अमर उजाला ने बृहस्पतिवार को प्रमुखता से खबर प्रकाशित की तो अफसरों ने इसका संज्ञान लिया। लेखपालों ने आवेदकों को फोन कर दस्तावेजों का सत्यापन किया। तहसील पर अब देर रात तक प्रमाणपत्रों के आवेदनों को निस्तारित की प्रक्रिया चल रही है।
आय और जाति प्रमाणपत्र के लिए पांच जनवरी तक किए आवेदनों को लेखपाल के पास रिपोर्ट के लिए भेज दिया गया है। लेखपाल की रिपोर्ट लगने के बाद उसे जारी कर दिया जाएगा। बृहस्पतिवार को 2249 आय प्रमाणपत्र और 3181 निवास प्रमाणपत्र जारी किए गए।
जाति प्रमाणपत्र के आवेदनों के निस्तारण में सर्वर बना बाधा
सदर तहसील में आय और निवास के आवेदनों का निस्तारण युद्ध स्तर पर किया जा रहा है, लेकिन जाति प्रमाणपत्र के लिए सर्वर डाउन होने से दिक्कतें आ रही हैं। यूपी पुलिस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को जाति प्रमाणपत्र की जरूरत है। इसके लिए वे तहसील में आवेदन कर रहे हैं, दूसरी तरफ सर्वर डाउन होने की वजह से इसके पेंडिंग मामलों की संख्या बढ़ती ही जा रही है।
10 जनवरी तक पेंडिंग मामले
प्रमाणपत्र             पेंडिंग
आय                   7445
जाति                 10,942
निवास                6296
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
